Thursday, 15 July 2010

Sawal mere Hone Ka / सवाल मेरे होने का

मै जितना सवालो के घेरे से निकलना चाहता हूँ..उतना हीं उसमे घिरता जाता हूँ...जबाब तो धुन्धता हूँ पर जबाब फिर से सवाल कर बैठता है...जबाब से सवाल और सवाल का जबाब.. इनका सिलसिला चलता रहता है..अगर चाहे तो सवाल से भाग तो सकते है क्योकि इसका दायरा अनंत है निराकार है..पर कब तक, मौत भी तो एक जबाब है जिंदगी का और जिंदगी भी तो एक सवाल है मेरे होने का....



(शंकर शाह)

1 comment: