Saturday, 28 March 2009

प्यार और लाल गुलाब PYAR AUR LAL GULAB

एक चिडिया था खुशी का चिडिया जिसका एक राजकुमार से दोस्ती था वैसे तो सारे उसके दोस्त थे फूल पेड़ पौधे पुरी प्रकिती सब उसके दोस्त थे क्योकि वो तो खुशी का चिडिया था जब वो गाना गाता मानो सारा प्रकिती झूम उठता मानो लगता ऐसा की लग रहा हो की सारी दुनिया उसके गानों पे झूम उठा हो नाच रहा हो सुर मैं सुर मिला रहा हो पर ये क्या राजकुमार क्यों उदास है! जिसके गाने पे आसमान फूल बरसा रहा हो प्रकिती सुर मिला रहा हो उसका गाना सुनकर भी राजकुमार उदास है क्यों खुसी का चिडिया से रहा नही गया वो राजकुमार से पूछ बैठा "क्या बात है राजकुमार आज आप उदास क्यों है, क्यों आज मेरे गाने के वावजूद भी आपके चेहरे पे उदासी है, क्या बात है राजकुमार"
राजकुमार ने खुशी की चिडिया से कहा "क्या करोगे खुशी की चिडिया जा कर मेरे उदासी का कारन मुझे मेरे हाल पर छोड़ दो दोस्त "
पर वो तो खुशी का चिडिया था कहा उसको मंजूर था की उसके होते हुए कोई उदास रहे वो जिद्द कर बैठा नही मुझे बताओ क्या कारन है तो तुम उदास हो नही मानता देख राजकुमार ने खुशी के चिडिया से कहा "खुशी का चिडिया मुझे एक देश के राजकुमारी से प्यार हो गया है पर उसका एक सर्त है उसे एक लाल गुलाब चाहिए और तुम्ही बताओ इस दुनिया मैं लाल गुलाब कहा मिलता है, अगर वो मुझे नही मिली तो मैं मर जाऊंगा, इसी लिए मैं परेशान हूँ दोस्त"
पर वो तो था खुशी का चिडिया उसके रहते हुए कैसे कोई उदास रह सकता है उसने राजकुमार से कहा "राजकुमार मैं लूँगा तुम्हारे लिए लाल गुलाब " और वो बाग़ मैं गुलाब रानी के पास जा पहुँचा "गुलाब रानी गुलाब रानी मुझे लाल गुलाब चाहिए कहीं से भी लाओ पर मुहे लाल गुलाब चाहिए" तब गुलाब रानी ने कहा "कहा से ला लाल गुलाब तुम्हे तो पता है इस दुनिया मैं कही भी लाल गुलाब नही मिलता" पर कहा हार मानने वाला था खुशी का चिडिया वो सारा दुनिया घूम लिया पर उसे कही भी नही मिला लाल गुलाब" पर कहाँ हार मानने वाला था खुशी का चिडिया फ़िर वो जा पहुँचा गुलाब रानी के पास "गुलाब रानी गुलाब रानी मुझे लाल गुलाब चाहिए " जब गुलाब रानी ने देखा की खुशी का चिडिया नही मान ने वाला तो उसने खुशी के चिडिया से कहा "देखो खुशी का चिडिया मेरा फुल लाल हो सकता है जब कोई अपने कोमल जिस्म को मेरे कांटे से चुभो दे और उसके एक एक खून बूंद से मेरा फूल लाल हो जाएगा " खुशी के चिडिया ने चारो तरफ़ देखा उसे हर चेहरे मैं एक सवाल नजर आया पर वो तो खुशी का चिडिया था फूल रानी के कांटे मैं खुशी के चिडिया ने अपना जिस्म चुभो दिया और गाना गाने लगा ऐसा गीत उसने कभी गाया था और किसी ने वैसे गीत सुना था वो गा रहा था
खुशी का गीत पर उसके कंठ से दर्द साफ झलक रहा था ऐसा दर्द गाने मैं जो सुनकर हर किसी ने रो दिया जिस गाने को सुनकर प्रकिती भी रो परी ऐसा दर्द था उस गाने मैं पर वो तो था खुशी का चिडिया उसके शरीर से रक्त का धारा निकलता रहा और गुलाब रानी का हर कली धीरे धीरे लाल होती गई पर एक ऐसा समय आया जब खुशी के चिडिया का आवाज़ छीन हो चुका था और एक आखरी अह निकली उसके मुख से और वो इस दुनिया से विदा ले चुका था गुलाब रानी ने जब अपना फूल लाल रक्त सा खिला देखा तो खुशी से चिल्ला पड़ी "खुशी के चिडिया देखो मेरे हर फूल ला हो चुके है,तुम कामयाब हो गए दोस्त तुमने कर दिखाया,देखो खुशी का चिडिया देखो "पर उन गुलाबो के देखने के लिए खुशी का चिडिया जिन्दा था हर चेहरे मैं आंसू थे हर कोई रो रहा था पर एक चेहरे मैं गम से ज्यादा खुशी था जब राजकुमार ने लाल गुलाब देखा तो अपने दोस्त को खो जाने का गम भूल गया वो तुंरत लाल गुलाब ले कर राजकुमारी का देश चल पड़ा
पर यह क्या राजकुमारी ख़ुद उसी के तरफ़ चली रही थी राजकुमार के आँखों मैं चमक और बढ़ गई वो दौड़ा
"राजकुमारी राजकुमारी मैं तुम्हारे लिए लाल गुलाब ले आया देखो ये लाल गुलाब "
राजकुमारी ने ला गुलाब हाथ मैं लिया और राजकुमार से कहा "राजकुमार मुझे अब इसकी जरूरत नही है, मुझे मेरे सपनो का राजकुमार मिल चुका है "और ला गुलाब को एक तरफ़ उछाल दिया और चल पड़ी

राजकुमार अवाक् सा खड़ा होकर देखता देखता रहा कभी पहियो से कुचले धुल से सने लाल गुलाब को तो कभी पृथ्वी के गोद मैं फूलो से दफ़न खुशी के चिडिया को तो कभी राजकुमारी को जाते हुए
वो अवाक् सा खड़ा होकर देखता रहा !!!!!!!!!


Tuesday, 24 March 2009

किसी का घर जला तो / KISI KA GHAR JALA TO


हमने दुसरे के जख्मो पे हंसा,

किसी का घर जला तो मनाई दिवाली,

अब ख़ुद के जख्म पे रोये जा रहे है,

घर जल रहा है ,हम जल रहे है ,

कोई बचायेगा हमे भी,

यह उम्मीद रखे भी तो कैसे!! …


राख हुआ था जलकर आत्मा हमारा,

आश रखता कोई अमन की तो कैसे,

जलकर रख हुआ था जमीर हमारा,

“माँ भारती ” रोती भी न तो कैसे !!


हम तो बात करते हिन् न थे,

दो बोल प्रेम के,

हमारा घर जलता भी,

न तो कैसे !!


सांसे आखरी है,

गम तो बस इतना है,


आए ना काम कभी किसी के,

मांगे खुदा से,

खुदा से जिंदगी मांगे भी तो कैसे,


लेखक:शंकर शाह


Friday, 20 March 2009

A STORY OF TRUE LOVE/ एक सच्चा प्यार की कहानी

क्या है सच्चा प्यार ? आओ सुनो एक कहानीएक चिडिया को एक सफ़ेद गुलाब से प्यार हो गया , उसने गुलाब को प्रपोस किया ,गुलाब ने जवाब दिया की जिस दिन मै लाल हो जाऊंगा उस दिन मै तुमसे प्यार करूँगा ,जवाब सुनके चिडिया गुलाब के आस पास काँटों में लोटने लगी और उसके खून से गुलाब लाल हो गया,ये देखके गुलाब ने भी उससे कहा की वो उससे प्यार करता है पर तब तक चिडिया मर चुकी थीइसीलिए कहा गया है की सच्चे प्यार का कभी भी इम्तहान नहीं लेना चाहिए,क्यूंकि सच्चा प्यार कभी इम्तहान का मोहताज नहीं होता है ,ये वो फलसफा; है जो आँखों से बया होता है ,ये जरूरी नहीं की तुम जिसे प्यार करो वो तुम्हे प्यार दे ,बल्कि जरूरी ये है की जो तुम्हे प्यार करे तुम उसे जी भर कर प्यार दो,फिर देखो ये दुनिया जन्नत सी लगेगीप्यार खुदा की ही बन्दगी है ,खुदा भी प्यार करने वालो के साथ रहता है,

SOME FUN ON ORKUT/JOKES

एक दिन राजू के पापा एक रोबोट ले कर आये.वह रोबोट झूठ पकड़ सकता था और झूठ बोलने वाले को गाल पर खीँच कर चांटा मार देता था.आज राजू स्कूल से घर देर से आया था... पापा ने पूछा "घर लौटने में देर क्यो हो गयी?""आज हमारी एक्स्ट्रा क्लासेस थी" राजू ने जवाब दिया...रोबोट अचानक अपनी जगह से उछला और जमकर राजू के गाल पर चांटा मार दिया.पापा हंसकर बोले, "ये रोबोट हर झूठ को पकड़ सकता है और झूठ बोलने वाले को चांटा भी मारता है. अब सच क्या है यह बताओ... कहाँ गए थे?""में फिल्म देखने गया था" राजू बोला"कौन सी फिल्म?" पापा ने कड़ककर पूछा"हनुमान"चटाक... अभी राजू की बात पूरी भी नहीं हुई थी की उसके गाल पर रोबोट ने एक जोर का चांटा मारा."कौन सी फिल्म?" पापा ने फिर पूछा"कातिल जवानी."पापा ग़ुस्से में बोले "शर्म आनी चाहिए तुम्हे. जब में तुम्हारे जितना था तब ऐसी हरकत नहीं किया करता था."चटाक... रोबोट ने एक चांटा मारा... इस बार पापा के गाल पर.यह सुनते ही मम्मी किचन में से आते हुए बोली "आख़िर तुम्हारा बेटा है ना... झूठ तो बोलेगा ही"अब मम्मी की बारी थी... चटाक...


Don't marry BSNL girls,
They have connections all over Inidia
Don't marry IDEA girls,
They change your life
Don't marryRELIANCE girls'
Wo rakhegi tumko mutthi mai
Don't marry HUTCH girls,
They followyou, wherever you go
Marry only AIRTEL girlb'coz,
aisi aajadi aur kahan!!!!!!!!


ज़रा सी ऑरकुट में दे जगह तू

जअर सा अदद कर का दोस्त बना

ज़रा सा स्क्रैप में सजा तू

ज़रा सा फ्रिएंड्स में बसा

में करो स्क्रैप तुझको मेरी जान बेपनाह

फ़िदा हूँ तुझपे मेरे स्क्रैप बेपनाह

ऊऊओ ह्ह्ह्होऊ ऊओह्ह्छ होऊ…

में तेरे में तेरेस्क्रेप में रख दू यह अपना जहाँ

मेरा स्क्रैप की दीवन्गिह्ह्ह्हू..

है नही है नहिआशिक कोई मुझसा तेरा

तू मेरे लिए मेरी दोस्ती

कह भी दे कह भी देदिल में तेरे जो है छुपा

क्वाहिश जो है तेरी

रख नही रख नहिपर्दा कोई मुझसे ए जानकर ले तू मेरा यकीन

में चहुँ स्क्रैप तुझ्कोमेरी जान बेपनाह

फ़िदा करो स्क्रैप तुझ्पेमेरी जान बेपनाह

PURPOSE WITH FUNNY STYLE

When I am: KareebThere is only: Khamoshi

I want to speak: Dil Se

That’s my kind of: Ishq

I want this to be: Gupt

As I always have: Darr

That I will loose you: Sajani

And that would be great: Sadma

I am your: Mr.Aashique

But sometimes bit: Deewana

Tell me: Hum Aapke Hain Kaun

As I feel : Kuch Kuch Hota Hai

In this : Duniya Dilwalon Ki

I told you: Maine Pyar Kiya

May be : Dil To Pagal Hai

Because: Jab Pyar Kisise Hota Hai

The whole world appears as: Dushman

But anyway: Pyar To Hona Hi Tha

I HATE YOU

* I Hate U *

I Hate U......
Wait Me For So Long
I Hate U
Coz U
I Hate U......
Coz U Make Me Lively
I Hate U......
Coz U Want Me Perfect

I Hate U......
Coz U Trust Me Blindly
I Hate U......
Coz U Make Me Selfish
I Hate U......
C
oz U Stimulate My
Feelings
I Hate U......
Coz U Make Me Strong
I Hate U......
Coz U Invlove Me
In Relation
I Hate U......
Coz U Don't Make My Fun

I Hate U......
Coz U Understand Me
Coz U Warm My Heart
I Hate U......
Coz U Make Me
Broadminded
I Hate U......
Coz U Make Me Poet
I Hate U......
I Hate U......
Coz......... ..
I Madly Love U

TASWIREN BHI KEHTI HAI /तस्वीरें भी कहती है




FOR SOME ONE



kahb

You’re my dream, inspiration and hope

I know you won’t let me stop

Your thought makes me alive

Your present makes me strong

You can take me to the top

You can stop me doing wrong

You give me pleasure

Your departure is full of sorrow

Even when you are out of sight

You are always with me

Your thought alone

Make me content and happy

I don’t know what name

I should give you

But my feelings for

You is very true

My life begins and end

With you

I want to share all my secret

With you

Let’s start a new life

Which is lived by a few

And create a new world

Where there are only I and you

Writer:Sankar shah

p;s dont try to publish this