Monday, 3 May 2010

Har Niswarth Bhavna / हर निस्वार्थ भावना

आज मैं बहुत उदास रहा...सोचता रहा की "मैं जो सोचता हूँ क्या सही है".क्या "खुद" से दुनिया बदलने की बात सही है...फिर ख्याल आया क्या नदी भी सोच कर चलती होगी की खाड़े समुन्द्र को मीठा कर देगी...क्या पतंग भी सोचकर चलता होगा एक दिन अपने प्यार से अग्नि को भी सीतल कर देगा...क्या पक्षी अपने बच्चे दाना देती है ये सोचकर कि ये बड़े होकर मेरे बुढ़ापे का सहारा बनेंगे...हर निस्वार्थ भावना के पीछे त्याग होता है...बस जरूरत है सामर्थ्य की...

 

(shankar shah)

No comments:

Post a Comment