"यादे" कभी गर्मी में सीतल हवा के झोंका का सा....कभी पीपल के छाओं जैसा तो कभी प्यासे राही को मिल जाये पानी का कुँवा सा...और कभी रेगिस्तान के सफ़र जैसा तो कभी रास्ते मैं खड़े चट्टान सा...याद कभी मीठा चुभन सा तो कभी खुद से अलग होती धड़कन सा....जिंदगी यादो से और याद जिंदगी सा..जो भी हो पर इसके पीछे तो है त्याग प्यार और एहसास छुपा...जो खास खामोश लम्हों में लगता है जुड़ा सरीर से साया सा...........
(शंकर शाह
No comments:
Post a Comment